Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary: बाल गंगाधर तिलक की जिंदगी से जुड़ी खास बातें | वनइंडिया हिंदी

2020-08-01 24

Bal Gangadhar Tilak was an Indian social reformer and freedom activist. He was given the moniker “Lokmanya” for being a “beloved and accepted leader of the people”. On August 1, India will observe Tilak’s 100th death anniversary. Tilak was a teacher, advocate, journalist, scholar, mathematician, philosopher, and a reformer who helped lay the foundation for India’s independence by building his defiance of British rule into a national movement.

अंग्रेजों के खालिफ स्वराज यह मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा का नारा देने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज पुण्यतिथि है। बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य तिलक के नाम से भी जाना जाता है। लोकमान्य का शीर्षक भी इन्हीं को दिया गया था। स्वतंत्रता सेनानी के अलावा उनको समाज सुधारक, दार्शनिक, प्रखर चिंतक, शिक्षक और पत्रकार के तौर पर भी जाना जाता है।

#BalGangadahrTilak #LokmanyaTilak #OneindiaHindi